Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल – 02 अप्रैल, 2021

1 min read
शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, चैत्र कृष्ण पक्ष, बसंत ऋतु।
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, चैत्र कृष्ण पक्ष, बसंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रास्त पूर्वे तिथि पचंमी,शुक्रवासरे, अनुराधा नक्षत्रे, सि/वा.योगे, तैतिल करणे, वृश्चिक की चंद्रमा, रंग पंचमी, मूल प्रारंभ, दिन में 9/45 सर्वार्थ सिद्ध योग, जातकर्म, नामाकरण, अन्नप्रासन, उपनयन, उत्तर दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, चपल, चतुर, चंचल, स्वाभिमानी, उत्तम वृत्ति वाला किन्तु योगी-भोगी, कुशल वक्ता-अधिवक्ता, शासक-प्रशासक, धनीमानी, जिद्दी-हठी, सैनिक-सिपाही, प्रवक्ता होगा।

आज का राशिफल

मेष  तनाव, क्लेश व अशांति, मानसिक विभ्रम तथा घटना का शिकार होने से बचिये।
वृषभ  सफलता के साधन जुटायेंगे, कार्य अवश्य बनेंगे, धन लाभ होगा, समय का ध्यान अवश्य रखें।
मिथुन  चिन्तायें कम होंगी, सफलता के साधन जुटायेंगे, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे ध्यान दें।
कर्क असमर्थता एवं अशांति का वातावरण रहेगा, क्लेश व तनाव से पीड़ा, धैर्य रखें।
सिंह कार्य व्यवस्था में संतोष, स्त्री से तनाव, मानसिक अशांति होगी, धैर्य पूर्वक कार्य करें।
कन्या  समय अनुकूल नहीं विशेष कार्य स्थगित रखें, लेन-देन के मामले में हानि होगी।
तुला कार्य कुशलता से संतोष होगा, समय स्थिति को ध्यान में रखकर कार्य करें।
वृश्चिक प्रबलता, प्रभुत्व वृद्धि, रुके कार्य बनेंगे, कार्य कुशलता से संतोष होगा।
धनु व्यर्थ भ्रमण एवं धन का व्यय होगा, असमंजस व असमर्थता का वातावरण बनेगा।
मकर अचानक यात्रा के प्रसंग बनेंगे, योजना फलीभूत होगी, कार्य में हानि होगी।
कुंभ  बिगड़े कार्य कुशलता से बनेंगे, समृद्धि के साधन बनेंगे, समय का ध्यान रखें।
मीन असमर्थता का वातावरण कष्टप्रद होगा, स्त्री से हर्ष-उत्साह, धैर्य रखकर कार्य करें।

– डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_2 enable_autoplay=”true” include_category=”1665,5697″]