Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

विकासनगर | हज़ारों के बिजली के बिल के फेर में फंसे ग्रामीण

1 min read
बिलों को ठीक कराने के लिए कभी चकराता तो कभी विकासनगर के धक्के खाने को मजबूर ग्रामीण।

 

विकासनगर | उत्तराखंड सरकार कितना ही दावा कर ले कि वह गरीबों की हितैषी सरकार है मगर जमीनी स्तर पर ये दावे खोखले ही साबित हो रहे है। सरकार की नौकरशाही ये भूल ही चुकी है कि उसको जनता की सेवा के लिए चुना गया है न कि उन्हें परेशान करने के लिए।

मामला जनजातीय क्षेत्र जौनसार के सहिया का है जहां कि विद्युत विभाग ने हजारों रूपये के बिजली बिल ग्रामीणों को थामा दिये है। अब ये ग्रामीण बिलों को ठीक कराने के लिए कभी चकराता तो कभी विकासनगर के धक्के खाने को मजबूर है।

सवाल ये भी उठता है कि जब विद्युत विभाग द्वारा हर महीने बिजली के बिल दिये जाते है तो फिर इन ग्रामीणों के बिल हजारों मे कैसे आ रहे है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि वो समय पर अपने बिजली के बिल जमा कर देते है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]