February 9, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल– 03 फरवरी, 2022

शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, माघ शुक्ल पक्ष- जाने कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, माघ शुक्ल पक्ष, शिशिर ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पूर्वे तिथि दोइज, गुरुवासरे, शतभिषा नक्षत्रे, वलयोगे, कौलवकरणे, कुंभ की चंद्रमा, जातकर्म नामाकरण, अन्नप्रासन्न मुंडन, विद्यारंभ देव प्रतिष्ठा जलखनन व्यापर, धान्य छेदन पश्चिम दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, दार्शनिक, सुन्दर, सुशील, कोमल हृदय तथा दयालु प्रकृति का धनी मानी उत्तम वक्ता, अधिवक्ता, शासक, प्रशासक प्रिय वक्ता एवं पार्टी संगठक, शासकीय सेवारत तथा उद्यमी धनी होवेंगा।

आज का राशिफल

मेष कार्य-कशुलता से संतोष, योजनाएं फलीभूत होंगी, कार्य का ध्यान रखें।
वृषभ दूसरों की समस्याओं में फंसने से बचिये, किसी के कार्य में हस्तक्षेप न करें।
मिथुन सामाजिक कार्यों में प्रभुत्व-प्रतिष्ठा, मानसिक वृद्धि के योग अवश्य ही बनेंगे।
कर्क समय की अनुकूलता से लाभांवित होंगे तथा कार्यकुशलता से लाभ होगा।
सिंह सामाजिक कार्य में प्रभुत्व वृद्धि, मनोवृत्ति संवेदनशील बनी ही रहेगी।
कन्या कार्यकुशलता से संतोष, अधिकारियें का समर्थन फलप्रद होवेगा।
तुला अशुद्ध गोचर रहने से विघटनकारी तत्व परेशानी करेंगे, विरोध हो।
वृश्चिक समय की अनुकूलता से लाभांवित होंगे, सामाजिक कार्य में सहयोग करें।
धनु धन लाभ, कार्यकुशलता से संतोष, सामाजिक कार्य में मान-प्रतिष्ठा बढ़े।
मकर सफलता के साधन सम्पन्न होंगे, बिगड़े कार्य एक-एक करके बन जायेंगे।
कुंभ मित्र परेशान करें, मानसिक उद्विघ्नता, व्यर्थ धन का व्यय होगा।
मीन  

चिन्ताएं कम हों, भाग्य का सितारा प्रबल होगा, बिगड़े कार्य बनेंगे।

 – डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]