Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल– 29 जनवरी, 2022

1 min read
शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, माघ कृष्ण पक्ष- जाने कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, माघ कृष्ण पक्ष, शिशिर ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पूर्वे तिथि द्वादशी, शनिवासरे, मूल नक्षत्र, व्यय योगे, कौलव करणे, धनु की चंद्रमा, प्रदोष क्रत, मूल समाप्त रात्रि 12/20 व्यापार मुर्हूत, पूर्व दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, कुशल वक्ता, अधिवक्ता, शासक-प्रशासक, स्वाभिमानी, उत्तमवृत्ति वाला, कम्प्यूटर इंजीनियर, कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा बैंक कर्मचारी, लिपिक, लेखापाल, अकाउंटेन्ट, प्रबंधक, उत्तम-प्रकृति का, मार्केटिंग मैनेजर तथा सेल्समेन एवं उत्तम व्यवसायी होवेगा।

आज का राशिफल

मेष किसी आरोप से बचिये, मान-प्रतिष्ठा प्रभुत्व में वृद्धि में आंच आ सकती है, ध्यान दें।
वृषभ कुछ बाधाएं कष्टप्रद हों, स्त्री शरीर कष्ट, कारोबार में बाधा आयेगी, ध्यान दें।
मिथुन स्त्री वर्ग से कष्ट, चिन्ता, व्यवसायिक कार्यों में आरोप से अवश्य ही बचेंगे।
कर्क दैनिक व्यवसाय गति मंद रहे, असमर्थता का वातावरण बना ही रहेगा।
सिंह व्यर्थ धन का व्यय, दूसरों के कार्यों में हस्ताक्षेप करने से हानि होवेगी।
कन्या विशेष कार्य स्थिगित रखें फिर भी सब कार्य सफलता पूर्वक अवश्य चलेंगे।
तुला आशानुकूल सफलता का हर्ष, दैनिक व्यवसाय गति उत्तम बनी ही रहेगी।
वृश्चिक अधिकारियों का मेल-मिलाप फलप्रद, कार्य-योजना की चिन्ता बनी रहे।
धनु विशेष कार्य स्थिगित रखें, परिश्रम से सफलता, कार्य व्यवसाय उत्तम होगा।
मकर मनोबल उत्साह वर्धक हो, कार्यगति में सुधार, कार्य-योजना अवश्य बनेगी।
कुंभ कार्य-क्षमता में बाधा, अचानक असमर्थता का वातावरण बना ही रहेगा।
मीन अर्थव्यवस्था से संतोष, सुख-धन समृद्धि के साधन अवश्य ही जुटाएंगे।

 – डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]