Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चौबट्टाखाल पाटीसैंण में कार दुर्घटना में प्राइवेट डॉक्टर की मौत एक घायल

चौबट्टाखाल में अमोठा कठूली मोटर मार्ग पर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से कार में सवार प्राइवेट डॉक्टर की मौत

पाटीसैंण में अमोठा कठूली मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त आल्टो कार

 

 

सतपुली । तहसील चौबट्टाखाल में अमोठा कठूली मोटर मार्ग पर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से कार में सवार प्राइवेट डॉक्टर की मौत हो गयी जबकि कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया ।

राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद हिमाचल में भी बर्ड फ्लू की दस्तक

उपजिलाधिकारी सन्दीप कुमार ने बताया कि आज सुबह लगभग 10 बजे अमोठा कठूली मोटर मार्ग पर मुलिया सारी के समीप पाटीसैण की और आ रही आल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खेत में जा गिरी ।

औली गोरसों ईको पर्यटन सर्किट में युवक की दर्दनाक मौत

बारिश होने के कारण दुर्घटना का पता नही चल पाया दोपहर में कठूली गांव के एक युवक द्वारा दुर्घटना की सूचना दी गयी ।जिसमे पता चला की ग्राम जैरल निवासी प्राइवेट डॉक्टर मनोज पसबोला उम्र 47 वर्ष अपनी कार में सवार होकर पाटीसैंण आ रहे थे और उनके साथ थपलु गांव निवासी चिन्तामणि पसबोला उम्र 55 वर्ष आ रहे थे ।

कुम्भ के स्वरुप को लेकर अखाड़ा परिषद् करेगा सीएम से मुलाकात

सूचना मिलते ही पाटीसैंण चौकी प्रभारी के डी शर्मा सहित व्यापारी मौके पर पहुँचे और दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटीसैंण लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने डॉ मनोज पसबोला को मृत घोषित कर दिया जबकि चिन्तामणि पसबोला की हालत को गम्भीर देखते हुए 108 की मदद से बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया |

राम मंदिर से जन-जन को जोड़ने के प्रयास, 2 दिन में इकट्ठा हुए 5 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *