Home पौड़ी गढ़वाल पौड़ी | पानी-पानी हुई 27 करोड़ की पेयजल पंपिग योजना

पौड़ी | पानी-पानी हुई 27 करोड़ की पेयजल पंपिग योजना

by

 

पौड़ी | पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के कुछ ग्रामीण अपर ज़िलाधिकारी से पौड़ी पेयजल समस्या को लेकर मुलाकात करने पहुंचे, वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत ने बताया कि उनके गांव में लंबे समय से पेयजल किल्लत चल रही थी और लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद उनके गांव के लिए चिनवाड़ी डांडा पेयजल पंपिग योजना बनाई गई।

पौड़ी | पूर्व प्रधान पर लगा अपने कार्यकाल में मनरेगा फंड हड़पने का आरोप

बीते नवंबर माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से इसका लोकार्पण तो कर दिया , लेकिन गांव तक पेयजल आपूर्ति करने में पेयजल विभाग नाकामियाब साबित हुआ है उन्होंने बताया कि 84 गांव के लिए करीब 27 करोड़ की लागत से बनी इस योजना के बाद भी ग्रामीणों को पानी की बूंद तक नसीब नहीं हो पा रही है।

विधानसभा चुनाव | 2021 में ये 5 राज्य तय करेंगे सियासी पार्टियों की किस्मत

उन्होंने साफ-साफ कहा है कि योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है, वहीं जब पेजलनिगम के अधिशासी अभियंता पीसी गौतम से इस विषय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है जबकि अधिकारी धूप सेकते हुए नजर आए वहीं कैमरा देखकर ऑफिस के अंदर भाग गए लेकिन इस विषय पर कुछ कहने से बचते दिखे। वही अपर जिलाधिकारी पौड़ी शिव कुमार बर्नवाल ने कहा कि उन्होंने पेजलनिगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया है कि वह स्वयं क्षेत्र में जाकर इसका निरीक्षण करें। यदि कोई समस्या आ रही है तो उसका जल्द निवारण करें ताकि 27 करोड़ की लागत से जो पेयजल योजना बनी है उसका फायदा सभी गांव को मिल सके।

31 दिसंबर को होगी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा

You may also like

Leave a Comment