पौड़ी | उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे से राजनीतिक हलचल शुरू हो गयी है।
वहीं आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिग मोहन नेगी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के उत्तराखंड दौरे के बाद से ही पार्टी पूरे जोश के साथ सक्रिय हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से विकास के नाम पर जनता से मात्र छलावा किया गया है।
[sp_wpcarousel id=”12373″]
नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद पौड़ी में पिछले 14 सालों से बस अड्डा बनकर पूरा नहीं हो पाया है। वहीं पलायन आयोग के कार्यालय के सभी अधिकारी स्वयं पलायन कर चुके हैं तो ऐसे प्रदेश में विकास कैसे संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार आती है तो सबसे पहले प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा।
पौड़ी | स्वच्छता के लिए प्रथम स्थान दिलाने को नगर पालिका पौड़ी तैयार