भगवानपुर क्राइम: शव मिलने से गाँव में पसरा सन्नाटा
भगवानपुर विधान सभा के हबीबपुर नवादा में कल सुबह से लापता दयाराम नामक अधेड़ का शव गांव के ही पास एक खेत मे पड़ा मिला।
भगवानपुर: भगवानपुर विधान सभा के हबीबपुर नवादा में कल सुबह से लापता दयाराम नामक अधेड़ का शव गांव के ही पास एक खेत मे पड़ा मिला। सूचना मिलते ही धीरे-धीरे गांव के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी।
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बाबत कलियर थाना अध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और जैसे ही रिपोर्ट आती है आगे की कार्यवाही की जायेगी।