October 11, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार की सुजाता कौल ने एक स्वर्ण और एक रजत जीता

1 min read
हरिद्वार की सुजाता कौल ने इस प्रतियोगिता के 84 किलोग्राम वर्ग में, भारत का प्रतिनिधित्व किया तथा शानदार प्रदर्शन करते हुए 01 स्वर्ण तथा 01 रजत पदक जीतकर, देश के साथ-साथ उत्तराखंड का भी गौरव बढ़ाया है।
हरिद्वार की सुजाता कौल ने एक स्वर्ण और एक रजत जीता

हरिद्वार । मलेशिया के जोहोर बाहरू में 10 से 15 दिसम्बर तक एशियन क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। हरिद्वार की सुजाता कौल ने इस प्रतियोगिता के 84 किलोग्राम वर्ग में, भारत का प्रतिनिधित्व किया तथा शानदार प्रदर्शन करते हुए 01 स्वर्ण तथा 01 रजत पदक जीतकर, देश के साथ-साथ उत्तराखंड का भी गौरव बढ़ाया है।

कौल ने अपनी सफलया का श्रेय अपने प्रशिक्षक अमित कुमार तथा मानषी त्रिपाठी को देते हुए कहा कि उनके अनवरत सहयोग, समर्पण तथा कुशल प्रशिक्षण के बल पर ही वह पदक जीतने में सफल हो सकीं। वहीं उनके दोनों प्रशिक्षकों ने सुजाता कौल की इस विशिष्ट उपलब्धि पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। उनके प्रशिक्षकों ने कहा कि कौल की इस उपलब्धि से हम सभी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती सुजाता कौल इससे पहले भी विभिन्न स्तरों की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेक पदक जीत चुकी हैं। गत वर्ष पावर लिफ्टिंग इंडिया, उत्तराखंड की ओर से आयोजित स्टेट पावर लिफ्टिंग चैम्पियंशिप में भी श्रीमती सुजाता कौल ने 03 स्वर्ण पदक प्राप्त किए थे।