Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | जिला अस्पताल में हुआ वैक्सीन का ड्राई रन शुरू

1 min read

 

 

पौड़ी | जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में आज कोविड19 वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर ड्राई रन का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल प्रभारी डॉ रमेश राणा ने बताया कि जिला अस्पताल पौड़ी में आज कोविड19 के टीकाकरण को लेकर ड्राई रन का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि ड्राई रन को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी। जिसमें क्रमबद्ध ढंग से वेक्सीन को लगाने के लिए अंदर जाने वाले व्यक्ति को क्रमबद्ध ढंग से अंदर भेजा जाएगा। जिसमें सबसे पहले संबंधित व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इसके उपरांत व्यक्ति अपना पहचान पत्र दिखाएगा जिसकी जांच करने के उपरांत उसे अगले वार्ड में भेजा जाएगा । जहां पर एक बार फिर से जांच होने के बादव्यक्ति में कोविड 19 वेक्सीन लगाई जाएगी।

Career | फॉरेंसिक विज्ञान के पेशेवरों की है अच्छी मांग

डॉ रमेश राणा ने बताया कि वेक्सीन लगने के बाद भी संबंधित व्यक्ति को आधे घंटे तक का अस्पताल में ही रहना होगा। जिससे इस समय अवधि में कोई भी नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं तो उसे तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि आज ड्राई रन के लिए 25 कर्मचारियों का चयन किया गया था जिसमें से कुछ व्यक्तियों का ड्राई रन हो चुका है और कुछ का होने जा रहा है |

हरिद्वार | दर्दनाक हादसा, रेल लाइन के ट्रायल में 4 की मौत