देहरादून: उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लॉइज एसोसिएशन ने किया धरना प्रदर्शन
देहरादून: सचिवालय संघ और उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लॉइज एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ चल रही जांच के विरोध में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है जिसके तहत आज सचिवालय में कर्मचारियों ने अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया।
ये पढ़ें: आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार होता जिला मुख्यालय पौड़ी
प्रदर्शनकारियों ने अपर मुख्य सचिव प्रशासन के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। सचिवालय संघ ने सरकार से अपर सचिव गृह की जांच को वापस लेने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि शासन ने जो आरोप मेरे खिलाफ लगाए थे उसका 4 सितंबर को जवाब दिया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन जारी
उनका कहना है कि सचिवालय संघ ने अपना जवाब मुख्य सचिव ओमप्रकाश को भेज दिया है इसके बाद भी शासन अपर सचिव गृह से पूरे मामले की जांच कराने पर तुला हुआ है जिसका कर्मचारी संगठन लगातार विरोध करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन आंदोलन के लिए तैयार