Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ऋषिकेश एम्स कोरोना मरीजों के लिए लाक्षाग्रह: प्रदेश कांग्रेस महामंत्री

विजय सारस्वत ने कहा कि राज्य में कोरोना अपने चरम पर है और प्रदेश में रोज रिकार्ड पॉजिटिव मामले मिल रहे हैं। साथ ही मौत के आंकडे भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

 

देहरादून: प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

कॉन्फ्रेंस में उन्होंने राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ऋषिकेश एम्स कोरोना मरीजों के लिए लाक्षाग्रह बनता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय चिकित्सा का दावा करने वाले ऋषिकेश एम्स में कोरोना से संक्रमित मरीजों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग खुद मुख्यमंत्री के अधीन है बावजूद इसके स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे है।

विजय सारस्वत ने कहा कि राज्य में कोरोना अपने चरम पर है और प्रदेश में रोज रिकार्ड पॉजिटिव मामले मिल रहे हैं। साथ ही मौत के आंकडे भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्य के अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों और कर्मचारियों को करोना से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।