Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मुंबई | मजबूती के साथ खुले बाजार

1 min read
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 870.51 अंक के नुकसान से 49,159.32 अंक पर बंद हुआ था।

मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से मंगलवार के कारोबारी ‎दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद मजबूत हुआ। बाद में यह 313.14 अंक की बढ़त के साथ 49,472.46 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 99.80 अंक की बढ़त के साथ 14,737.60 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत के लाभ में था। एमएंडएम, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस के शेयर भी बढ़त में थे। वहीं दूसरी ओर टाइटन का शेयर गिरावट में था। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 870.51 अंक के नुकसान से 49,159.32 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 229.55 अंक के नुकसान से 14,637.80 अंक रहा था।

बीजापुर हमला | नक्सलियों को नहीं बख्शेगी सरकार

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]