Home अर्थ-जगत रुपया 10 पैसे बढ़कर 73.20 प्रति डॉलर पर

रुपया 10 पैसे बढ़कर 73.20 प्रति डॉलर पर

मुंबई । अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.22 पर खुलने के बाद और मजबूत हुआ। बाद में यह 10 पैसे की बढ़त के साथ 73.20 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। सोमवार को रुपया 73.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। मंगलवार को ज्यादातर एशियाई मुद्राओं में मजबूती का रुख था। इस बीच छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 92.64 पर पहुंच गया।

मुंबई | मजबूती के साथ खुले बाजार

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]

You may also like

Leave a Comment