संवाद स्टूडियो – पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम से चर्चा
प्रवासियों की घर वापसी… पहाड़ों के लिए समस्या… या प्रदेश के लिए समाधान?
प्रवासियों की घर वापसी… पहाड़ों के लिए समस्या… या प्रदेश के लिए समाधान?
मुकेश बछेती पत्रकारिता के क्षेत्र में 2012 से लगातार काम कर रहे हैं। पत्रकारिता की शुरुआत इन्होंने उत्तराखंड के न्यूज़ चैनल TV-100 से की और तब से पत्रकारिता का ये सफ़र आज भी बिना रुके निरंतर चल रहा है।
मुकेश बछेती उत्तराखंड के द्वार कोटद्वार से हैं लेकिन पत्रकारिता की शुरुआत पौड़ी से करने के कारण अब पौड़ी और पौड़ी के लोगों से जुड़े मुद्दे ही इनकी पत्रकारिता में मुखर होते हैं।
पौड़ी की ख़बरों से आपको रूबरू करते मुकेश बछेती ने कोटद्वार से ग्रेजुएशन किया व मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई नॉएडा से 2011 में की। मुकेश आपको पौड़ी की उन ख़बरों से जोड़ते हैं जो ज़मीन से जुड़ी हैं और पहाड़ के मुद्दों से वास्ता रखती हैं।