#MoneyMatters | 1 अप्रैल से बदल जाएगें इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड के नियम
1 min readमुंबई । वित्त वर्ष 24 करीब-करीब समाप्त होने को है। नया वित्त वर्ष यानी वित्तीय साल 25 शुरू होने में महज एक दिन शेष हैं। इसके बाद नए वित्तीय साल से कई योजनाओं, फंडों, मार्केट के नियमों आदि में बदलाव देखने को मिलेगा। लेकिन इस बीच एक बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड को लेकर होगा है। भारत के कई बैंक क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहे हैं मगर आईसीआईसीआई, यस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) क्रेडिट कार्ड को लेकर नया नियम 1 अप्रैल 2024 से ही लागू करने जा रहे हैं। इन तीनों बैंकों के क्रेडिट कार्ड नियमों में जो बदलाव होने जा रहा है वह रिवॉर्ड पॉइंड और लाउंड एक्सेस बेनिफिट्स से जुड़ा हुआ है।
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अपने क्रेडिट कार्ड में जो 1 अप्रैल से बदलाव करने जा रहा है वह है रिवॉर्ड पॉइंट को लेकर है। 1 अप्रैल, 2024 से, एसबीआई कार्ड की ओर से दिए जा रहे क्रेडिट कार्ड की एक स्पेशिफिक सीरीज के लिए किराए के भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना बंद हो जाएगा।
इन स्पेशिफिक कार्डों में ओरम, एसबीआई कार्ड एलीट , एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज, एसबीआई कार्ड पल्स और सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड के लिए रेंट पैमेंट ट्रांजैक्शन्स पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा।
भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस को लेकर नया नियम ला रहा है। 1 अप्रैल से शुरू हो रही तिमाही में ग्राहकों को कम से कम 35,000 हजार रुपए खर्च करने पर ही अगले क्वॉर्टर यानी दूसरी तिमाही के लिए एक फ्री लॉउंड विजिट का ऑफर मिलेगा। यस बैंक का भी नया रूल लॉउंज एक्सेस को लेकर ही है। येस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को कम से कम 10,000 रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने पर ही अगली तिमाही के लिए लॉउंज एक्सेस की अनुमति मिलेगी।