Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

नयार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की तैयारियां पूरी

फेस्टिवल के शुभारम्भ पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई गणमान्य इस फेस्टिवल के गवाह बनेंगे।

 

पौड़ी | ज़िले के ज़िलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सतपुली क्षेत्र में पहुंचकर कल से शुरू होने वाले नयार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा लेते हुए पैराग्लाइडिंग के लिए चयनित टेक ऑफ और लैंडिंग स्थलों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने स्थल पर समुचित व्यवस्था को सुविधाजनक रूप से स्थापित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

महाकुम्भ ’21 | कुम्भ की तैयारियों ने पकड़ा ज़ोर

जिलाधिकारी ने बताया कि नयार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के शुभारम्भ पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई गणमान्य इस फेस्टिवल के गवाह बनेंगे। ऐसे में इस बात का ख्याल रखकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाये।

नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल | प्रशासन की तैयारियों ज़ोरों पर

उन्होंने कहा कि मंच को बनाया जाए कि मंचासीन गणमान्य अतिथि भी टेक ऑफ स्पाॅट से पैराग्लाइडरों की उड़ान भरने का नजारा देख सकें। वहीं प्रतिभागियों के रात्रि विश्राम के लिए लगने वाले टैंट, विभिन्न विभागों के द्वारा लगने वाले स्टाल स्थल, पार्किंग, शौचालय, विद्युत और जलापूर्ति जैसे व्यवस्थाएं दोबारा से जांच ली जाए।

बताते चलें कि कोरोना दौर में ये पहला ऐसा मेगा इवेंट होगा जिसमें करीब 12 राज्यों समेत नेपाल देश को मिलाकर 70 प्रतिभागी इस एडवेंचर स्पोर्ट का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा का हुनर बिखेरेंगे।

प्रवासियों को पहाड़ में रोकने में नाकाम सिद्ध होती प्रदेश सरकार

19 से 22 नवम्बर तक पैरा ग्लाइडिंग, पैरामोटरिंग, एंगलिंग, क्याकिंग और माउंटेन बाइकिंग के जलवे इस वैली में दिखेंगे। वहीं साहसिक खेलो के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा जिसकी जानकारी जिलाधिकारी पौड़ी ने दी है।