December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रातों रात लगाए जा रहे मोबाइल टावर का विरोध

क्षेत्र वासियों ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण पहुंचकर अवैध निर्माण की शिकायत की है।

 

रुड़की | रुड़की के शिवपुरम में एक मकान पर रातों-रात लगाए जा रहे मोबाइल टावर का क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया है। लेकिन मकान मालिक मानने को तैयार नहीं है और अभी भी मोबाइल टावर लगाने के लिए निर्माण करवा रहा है। मामले में क्षेत्र वासियों ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण पहुंचकर अवैध निर्माण की शिकायत की है।

नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल | प्रतिभागियों ने उठाया माउंटेन बाइकिंग का लुत्फ़

आपको बता दे की शिवपुरम कालोनी में एक मकान पर रातों-रात मोबाइल टावर लगाने का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि क्षेत्र के लोगों ने टावर लगाने का विरोध किया तो मकानमालिक दबंगई दिखाने लगा जिसके बाद क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण पहुँचे और ज्वांइट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को एक पत्र देकर टावर का निर्माण रुकवाने की गुहार लगायी है।

चिन्वाड़ी डांडा पेयजल पंपिंग योजना पर सवाल – क्यों हुआ जल्दबाज़ी में लोकार्पण?

HRDA के सहायक अभियंता डी एस रावत का कहना है की मोबाइल टावर लगाने की शिकायत मिली है। हमारी टीम मौके पर जा रही है और टावर लगाने की अगर अनुमति दिखाई जाती है तो ठीक है और अगर बिना अनुमति के निर्माण किया जा रहा है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।

नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल | पर्यटन के कार्यक्रम में क्यों नहीं दिखे पर्यटन मंत्री?