Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चिन्वाड़ी डांडा पेयजल पंपिंग योजना पर सवाल – क्यों हुआ जल्दबाज़ी में लोकार्पण?

1 min read
लाभान्वित होने वाले कई गांवो को ये योजना अब तक एक बूंद पानी तक नहीं दे पायी है जिससे सवाल खड़े होने लाज़मी हैं।

 

पौड़ी | ज़िले के कल्जीखाल ब्लॉक की महत्वपूर्ण चिन्वाड़ी डांडा पेयजल पंपिंग योजना से ग्रामीणों का हलक अभी तर भी नहीं हुआ था कि 27 करोड़ की इस योजना का उद्घाटन कर दिया गया। बीते दिन ही सीएम के हाथों से योजना का उद्घाटन किया गया है लेकिन इस योजना से लाभान्वित होने वाले कई गांवो को योजना अब तक एक बूंद पानी तक नहीं दे पायी है जिससे इस पेयजल योजना और इसके उद्घाटन पर सवाल खड़े होने लाज़मी हैं।

किसान यूनियन ने किया सीएम आवास को कूच, बार्डर पर रोका

ग्रामीणों की मानें तो कई ग्रामीणों को इस बात की भनक तक नहीं लगने दी गई कि योजना का उद्घाटन किया जा रहा है जिससे कि उद्घाटन का विरोध न हो। हालांकि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की माने तो जल्द ही योजना से हर घर को पानी भी नसीब हो जायेगा।

नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल | पर्यटन के कार्यक्रम में क्यों नहीं दिखे पर्यटन मंत्री?

लेकिन हैरत की बात ये है कि जब योजना पूरी तरह से धरातल पर उतरी ही नहीं तो इस योजना के लोकापर्ण पर आखिर इतनी जल्दबाजी क्यो दिखाई गई? इस योजना से जुड़ने वाले कई गांव के ग्रामीण आज भी मीलों चलकर पेयजल स्रोतों से ही पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं और पेयजल योजना से घर-घर में लगे नल सिर्फ शो-पीस बनकर रह गये हैं।

जब मित्र पुलिस बनी शत्रु पुलिस – वायरल विडियो पर डीआइजी ने की कार्रवाई

 

[epic_carousel_3 show_nav=”true” number_item=”4″ enable_autoplay=”true” include_category=”1636″]