Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल – 17 जून, 2021

शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष - जानें कैसा रहेगा आपका दिन!
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ  संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, ग्रीष्म ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिमें तिथि सप्तमी, गुरुवासरे, प्.ूफा. नक्षत्रे, सिद्ध योगे, गरकरणे, सिंह की चंद्रमा, भद्रा रात्रि 7/03 तक व्या.मुर्हूत जातकर्म नामाकरण देव प्रतिष्ठा वाहन क्रय विक्रय मुर्हूत जल खनन मुर्हूत तथापि पूर्व दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज  जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, कुशल वक्ता-अधिवक्ता, शासक-प्रशासक, लकड़ी का व्यापारी, ट्रक-बस चालक, ट्रान्सपोटर, बॉडी मेकर तथा आरा मशीन वाला, इंजीनियर, रिपोर्टिंग वर्क करने वाला होगा।

आज का राशिफल

मेष हर्ष, यात्रा, राजसुख, सफलता, हानि, गृह कलह, मानसिक अशांति होगी।
वृषभ विरोध, व्यय, कष्ट, अशांति रहेगी, लेखन कार्य में सफलता मिलेगी।
मिथुन  व्यापार में अतिलाभ, यात्रा, विवाह, उद्योग-व्यापार की स्थिति में कमी होगी।
कर्क शरीर मध्यम, भूमि व राजभय, सफलता का दिन, हर्ष, समय फलकारक रहेगा।
सिंह वाहन भय, कष्ट, राजसुख, यात्रा से लाभ होगा, शुभ कार्यों में व्यवधान होगा।
कन्या  व्यय, प्रवास, विरोध, भूमिलाभ, कार्यों में बाधा, व्यावस्था बनी रहेगी।
तुला रोग, भय, मातृ-सुख, यात्रा, व्यापार में सुधार हो सकता है, कार्य बन जाएंगे।
वृश्चिक कार्य सिद्ध, लाभ, विरोध, भूमिलाभ, कार्य में बाधा, व्यवस्था बनी रहेगी।
धनु लाभ कार्य, रुचि, यश, हर्ष, यात्राभय, शिक्षा जगत की स्थिति सामान्य होगी।
मकर विरोध, व्यापार में हानि, शरीर कष्ट, धार्मिक खर्च, विशेष व्यय होगा।
कुंभ लाभ-हानि, व्यय, प्रकरण विरोध, विरोधी परेशान करने की कोशिश करेंगे।
मीन राजभय, अंश लाभ, चोरी तथा चोरभय हो सकता है, परेशानी बढ़ेगी।

– डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]