Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल– 24 दिसंबर, 2021

1 min read
शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, पौष कृष्ण पक्ष- जाने कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, पौष कृष्ण पक्ष, हेमंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिम तिथि पंचमी, शुक्रवासरे, मघा नक्षत्रे, विव योगे, तैतिल करणे, सिंह की चंद्रमा, मूल समाप्त रात्रि 12/56, पूर्व दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य बुद्धिमान चपल चतुर चंचल स्वाभिमानी उत्तम वृत्ति वाला योगी भोगी धनी मानी वक्ता अधिवक्ता शासक प्रशासक शिक्षक तथा शिक्षाविद शिक्षा शास्त्री होगा।

आज का राशिफल

मेष विघटनकारी तत्वों से क्षति होने से बचें समस्याएW ऐसे बनी ही रहेगी।
वृषभ कार्य सफलता से संतोष स्त्री वर्ग से उल्लास तथा आपकी चिन्ताएं कम होंगी।
मिथुन  आशानुकूल सफलता मिलेगी व्यावसायिक क्षमता अनुकूल बने समय का ध्यान देंवे।
कर्क अशुद्ध गोचर रहने से विशेष कार्य स्थिगित रखे अधिकारियों से तनाव बन सकता हैं।
सिंह आर्थिक योजना फलीभूत होगी विरोधी परेशान करें कार्य की चिन्ता बनेगी।
कन्या स्वभाव में अशांति मानसिक बेचैनी कार्य तीक्रता के कुछ प्रयास अवश्य करेंगे।
तुला अर्थव्यवस्था अनुकूल हो आशानुकूल सफलता का हर्ष अवश्य ही होवेंगा।
वृश्चिक इष्ट मित्र सहायक रहे बड़े-बड़े लोगों से मेल मिलाप अवश्य ही हावेंगा।
धनु मान प्रतिष्ठा बाल बाल बचे कार्य वृत्ति में सुधार होगा रुके कार्य निपटा लेवें।
मकर व्यवसाय में व्यग्रता व तनाव क्लेश से हानि कार्य की स्थिगित कष्ट देवें।
कुंभ सफलता के साधन जुटायें धन लाभ आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा ध्यान देंवे।
मीन  

बिगड़े कार्य बनेंगे योजना फलीभूत होगी तथा इष्ट मित्र सुख वर्धक होवे।

 – डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]