Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल – 05 अप्रैल, 2021

1 min read
शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, चैत्र कृष्ण पक्ष, बसंत ऋतु - जानें कैसा रहेगा आपका दिन!
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, चैत्र कृष्ण पक्ष, बसंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रास्त पूर्वे तिथि अष्टमी/नवमी, सोमवासरे, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा नक्षत्रे, शिवयोगे, कौलवकरणे, धनु/मकर की चंद्रमा, श्री शीतलाष्टमी पूर्व सुबह दक्षिण दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, चपल, चतुर, चंचल, स्वाभिमानी, उत्तम वृत्ति वाला, योगी-भोगी, वक्ता-प्रवक्ता, कुशल व्यापारी, अस्त्र-शस्त्र बेचने वाला, खेल व स्टेशनरी का सामान बेचने वाला होगा।

आज का राशिफल

मेष कार्य-कुशलता एवं समृद्धि के योग तथा फलप्रद स्थिति बनेगी, कार्य बनेंगे।
वृषभ तत्परता से लाभ एवं इष्ट मित्र सुखवर्धक होंगे, समय पर कार्य करें।
मिथुन व्यावसायिक क्षमता में वृद्धि, कार्य कुशलता से संतोष, लाभप्रद स्थिति रहेगी।
कर्क सोच-समझकर शक्ति लगायें, विभ्रम, विकार व क्लेश प्रद स्थिति रहेगी।
सिंह समय अनुकूल नहीं, विशेष कार्य स्थगित रखें, लेन-देन के कार्यों में हानि की संभावना है।
कन्या मानसिक विभ्रम, किसी आरोप में फंस सकते हैं, सतर्कता से कार्य निपटायें।
तुला भाग्य का सितारा प्रबल होगा, बिगड़े कार्य बनेंगे, कार्य संतोष होगा।
वृश्चिक कार्य कुशलता से संतोष, योजनायें फलीभूत होंगी, सफलता मिलेगी।
धनु कार्य सफलता के साधन जुटायेंगे, धन लाभ, आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा।
मकर आरोप, क्लेश व असमंजस की स्थिति रहेगी, धन लाभ, सफलता से हर्ष होगा।
कुंभ इष्ट मित्र सुखवर्धक होंगे, स्त्री शरीर कष्ट, मित्र चिन्ता, दु:ख होगा।
मीन इष्ट मित्र सहायक रहेंगे, दैनिक कार्यगति में अनुकूलता बनेगी लाभ लें।

– डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]