Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मकर सक्रांति के स्नान को लेकर कुम्भ मेला पुलिस की तैयारीयाँ शुरू

जन्मेजय खंडूड़ी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले की तैयारियों पर चर्चा की |

 

 

हरिद्वार | हरिद्वार में 14 जनवरी को मकर सक्रांति का स्नान होने जा रहा है, जिसको लेकर कुम्भ मेला पुलिस ने अपनी तैयारीयाँ करनी शुरू कर दी है। आज मेला नियंत्रण भवन में कुंभ मेला एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले की तैयारियों पर चर्चा की।

इस मौके पर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि मकर सक्रांति पर साल का पहला बड़ा स्नान होने जा रहा है। जिसमें ट्रैफिक प्लान और भीड़ प्रबंधन को लेकर आज बैठक की गई है, इसके साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए किस तरह से स्नान को संपन्न कराना है इस पर भी चर्चा की गई, उन्होंने बताया कि इस समय उनके पास 1300 पुलिस कांस्टेबल, 50 सब इंस्पेक्टर और 15 इंस्पेक्टर हैं, मेला पुलिस मकर संक्रांति के स्नान को कुम्भ मेले के स्नानों का ट्रायल मान कर चल रही है, जिसको लेकर पुलिस ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है।