Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

12 दिनों में कोरोना संक्रमण की दर हुई दोगुनी

1 min read
देश में साप्ताहिक संक्रमण दर बढ़कर 13.54 फीसद पर पहुंचा

तेजी से फैल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर
नई दिल्ली । पिछले एक महीने में देश में साप्ताहिक संक्रमण दर बढ़कर 13.54 फीसद पर पहुंच गई है। एक दिन में पहली बार ढाई लाख से ज्यादा नए केस मिले हैं और 1500 से ज्यादा मौत हुई हैं।

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। मात्र 12 दिनों में ही संक्रमण की दर बढ़कर दोगुनी हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमण की दर बारह दिनों में ही आठ फीसद से बढ़कर 16.69 फीसद हो गई है।वहीं, एक महीने के दौरान साप्ताहिक संक्रमण की दर 3.05 फीसद से बढ़कर 13.54 फीसद पर पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा संक्रमण दर 30.38 फीसद है। जबकि महाराष्ट्र में साप्ताहिक संक्रमण की दर 24.17 फीसद, राजस्थान में 23.33 फीसद और मध्य प्रदेश में 18.99 फीसद है।

नए वैरिएंट पर वैक्सीन कितना कारगर, जानने में जुटे वैज्ञा‎निक

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह आज बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 9 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। रिकवरी दर गिरकर 86.62 फीसद पर आ गई है जबकि मृत्युदर 1.20 फीसद है।

सक्रिय मामलों में लगातार 39वें दिन भी वृद्धि हुई। वर्तमान में एक्टिव केस 18,01,316 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 12.18 फीसद है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में ही 65.02 फीसद सक्रिय मामले हैं। राजधानी दिल्ली में दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 25,462 नए मामले सामने आए हैं।

20,159 लोग डिस्चार्ज हुए और 161 लोगों की मृत्यु रिकॉर्ड की गई। पुलिस ने वीकेंड लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 569 एफआईआर दर्ज की है। वहीं 323 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 2369 चालान काटे गए। पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4957 नए केस सामने आए हैं। 3141 मरीज स्वस्थ्य हुए जबकि 68 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में अब तक कुल मामले 3,00,038 मामले आए हैं। जिनमें 2,57,946 डिस्चार्ज हुए है। एक्टिव केस 34,190 है और कुल 7902 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 68,631 नए मामले सामने आए हैं। 45,654 लोग डिस्चार्ज हुए और 503 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का उपचार के दौरान निधन ,त्रिवेंद्र रावत ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

प्रदेश में सक्रिय मामले 670388, कुल डिस्चार्ज 3106828 है। वहीं 60 हजार 473 लोगों की मौत हुई है। नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 7107 मामले, 85 मौतें और 3987 रिकवरी रिपोर्ट की गई। जबकि मुंबई में 8479 नए मामले और 53 मौतें हुई हैं। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,723 नए मामले सामने आए हैं। 5,925 लोग डिस्चार्ज हुए और 42 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक कुल मामले 991451 मामले आए हैं। जिनमें 9,07,947 डिस्चार्ज हुए है। एक्टिव केस 70,391 है और कुल 13,113 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं।

गुजरात राज्य में पिछले 24 घंटों में नोवल कोरोना वायरस के 10,340 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3,981 लोग डिस्चार्ज हुए और 110 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में अब तक कुल केस 4,04,461 हैं। जिनमें सक्रिय मामले 61,647, कुल डिस्चार्ज 3,37,545 और मृत्यु 5377 हुई है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,514 नए मामले सामने आए हैं। 3,084 लोग डिस्चार्ज हुए और 42 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में कुल 4,14,869 केस हैं। जिनमें स्वस्थ्य 3,44,331 और एक्टिव मामले 67387 हैं। जबकि 3151 लोगों की अबतक मौत हुई है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,067 नए मामले सामने आए हैं। 4,603 लोग डिस्चार्ज हुए और 81 लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड में 2630 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। जिसमें देहरादून में 1281 और हरिद्वार में 572 मामले शामिल हैं। कुल मामलों की संख्या 1,24,033 है।

रेलवे ने बनाई ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की योजना

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]