Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राज्य परिवहन विभाग चारधाम मार्ग पर खोलेगा चेकपोस्ट

1 min read
उत्तराखंड सरकार का राज्य परिवहन विभाग चारधाम यात्रा मार्ग पर अस्थायी चेकपोस्ट खोलने की तैयारी में

यात्रा मार्ग पर की जाएगी प्रवर्तन दलों की तैनाती
केदारनाथ। उत्तराखंड सरकार का राज्य परिवहन विभाग चारधाम यात्रा मार्ग पर अस्थायी चेकपोस्ट खोलने की तैयारी में है। साथ ही यात्रा मार्ग पर प्रवर्तन दलों की तैनाती की जाएगी। सरकार का मकसद है कि यात्रा के दौरान बाहर से आने वालों पर नजर रखी जा सके।

फिलहाल विभाग कोरोना वायरस के बढ़ते केस के कारण ठोस कदम उठा रही है। राज्य में हर साल यात्रा सीजन के दौरान 25 से 30 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आते हैं।

बीते साल कोरोना महामारी पर यह आंकड़ा तीन लाख से अधिक रहा है। इस साल शुरूआत में सारी गतिविधियां सामान्य होने परिवहन विभाग तैयारियों में लग गया है। वहीं यात्री वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य भी जल्द शुरू होगा। साथ ही चेकपोस्ट को ठीक किया जा रहा है।साथ ही पांच स्थानों पर अस्थायी चेकपोस्ट का निर्माण किया जाएगा।

12 दिनों में कोरोना संक्रमण की दर हुई दोगुनी

ये चेकपोस्ट भद्रकाली, कुठालगेट, सत्यनारायण, कोटद्वार और विकासनगर में खोलने की तैयारी है। वहीं यात्रा मार्ग पर पांच प्रवर्तन दल संचालित होंगे। बता दें यात्रा के समय अवैध वाहनों के संचालन की शिकायतें आती हैं। तेज गति वाहनों के कारण हादसें भी होते हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन विभाग यात्रा मार्गों पर अस्थायी चेकपोस्ट खोलता है। जहां गाड़ियों और चालकों के डॉक्यूमेंट की जांच की जाती है। इधर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं लोग भी लापरवाही बरत रहे हैं। यहां के टिहरी जिले में बने कोविड सेंटर से 20 संक्रमित भाग गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। सभी नरेंद्र नगर स्थित कोविड सेंटर में भर्ती थे।

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का उपचार के दौरान निधन ,त्रिवेंद्र रावत ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]