पौड़ी | जनपद पौड़ी प्रभारी व पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल प्रभारी मंत्री बनने के बाद जनपद में पहली बार पौड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ जिला योजना की बैठक ली। पेयजल मंत्री ने बताया कि प्रभारी मंत्री बनने के बाद उनकी यह संबंधित अधिकारी के साथ पहली बैठक है ।उन्होंने बताया कि पेयजल मंत्री होने के नाते उनके द्वारा पेयजल विभाग और जल संस्थान की भी बैठक ली गई। जिसमें उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही पानी की किल्लत को दूर करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अलवर | राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में एबीवीपी नेता समेत 16 गिरफ्तार
उन्होने ने बताया कि जिला योजना में जनपद पौड़ी में अब तक शत-प्रतिशत पैसा खर्च किया जा चुका है, जो एक उपलब्धि जनपद पौड़ी के लिए है इसके साथ ही उनके द्वारा वन विभाग की बैठक भी ली गई। चुफाल ने बताया कि जिस तरह से प्रदेश में लगातार जंगल जल रहे हैं इसको लेकर वन विभाग के साथ उन्होंने बैठक की और आग पर काबू पाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश वन विभाग को दिए । उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए सब के सहयोग की आवश्यकता है , इसके मद्देनजर प्रत्येक ग्राम सभा के ग्राम प्रधान और वार्ड मेंबरों के नंबर वन विभाग को रखने के लिए उनके द्वारा निर्देशित किया गया, ताकि संबंधित जंगलों में लगी आग की सूचना तत्काल वन विभाग को मिल सके और वन विभाग आग बुझाने के लिए तत्परता से कार्रवाई कर सकें।
पौड़ी | रोज़मैरी, डेंडेलियन के साथ शुरू हुई औषधीय पौधों की बागवानी
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]