अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, पांच वाहन किये सीज़
रिपोर्ट: अर्चना धींगरा
लक्सर, हरिद्वार | लक्सर क्षेत्र अवैध खनन का गढ़ माना जाता है। इस क्षेत्र से आये दिन अवैध खनन के मामले सामने आते रहते हैं। अवैध खनन से भरे वाहनों से लक्सर की सड़कें अक्सर व्यस्त देखी जाती हैं।
शनिवार को लक्सर उप-जिलाधिकारी ने लोगों द्वारा मिली शिकायत को देखते हुए अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस कार्रवाई में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया और वे तितर-बितर होकर भागने लगे।
लक्सर उप-जिलाधिकारी ने अवैध खनन कर रहे 5 वाहनों को पकड़ लिया जिनके खिलाफ संबंधित कार्रवाई की गई। उप-जिला अधिकारी पूरन सिंह राणा ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी इलाके में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खनन कर रहे लोगों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।
आज की गई कार्रवाई में 5 वाहनों को पकड़ा गया है जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।