Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: केंद्र के निर्देश पर जन-जागरुकता हेतु हुआ शपथ ग्रहण

1 min read
कोरोना से खुद को व दूसरों को बचाने के साथ ही जन-जन को जागरुक करने के लिए शपथ ग्रहण।

 

पौड़ी | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों पर कोरोना से खुद को व दूसरों को बचाने के साथ ही जन-जन को जागरुक करने के लिए आज जनपद पौड़ी के समस्त विभागाध्यक्ष व प्रमुख कार्यालयाध्यक्ष को अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को वर्चुअल के माध्यम से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए शपथ दिलाई गई।

इसी क्रम में आज जिलाधिकारी पौड़ी ने भी अपने कार्यालय में भी सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए शपथ ग्रहण कराई।

जिलाधिकारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश भर में जन जागरुकता अभियान चालाया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये इस जन जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाये जाने के उद्देश्य से आज पौड़ी जनपद में भी समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की गई कि वे सभी इसका पालन करेंगे और अपने साथ अपने आस-पास भी इसके लिए लोगो को जागरूक करेंगे।

उन्होंने बताया कि आने वाला समय त्योहारों का है जिसमें कोरोना फैलने की सम्भावना ज्यादा बढ़ जाती है। इस वजह से अब सभी के बीच जागरुकता फैलाकर ही इससे बचाव किया जा सकता है।