December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गुलदार के नाखून चोरों को किया गया गिरफ्तार

29 तारीख को पौड़ी के ल्वाली गांव के समीप 2 वर्षीय मृत गुलदार बरामद हुआ था,जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद मालूम हुआ कि गुलदार के पैर के 6 नाखून गायब थे।

ख़ास बात:

  • मृत गुलदार के नाखून थे गायब
  • चोरों को किया गया गिरफ्ता
  • गुलदार के नाखून किए गए बरामद
  • अपराधियों पर की जा रही है कार्यवाही

 पौड़ी: 29 तारीख को पौड़ी के ल्वाली गांव के समीप 2 वर्षीय मृत गुलदार बरामद हुआ था, जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद मालूम हुआ कि गुलदार के पैर के 6 नाखून गायब थे। वहीं जानकारी मिलने के तुरंत बाद वन वन  विभाग की ओर से इसकी जांच शुरू कर दी गई थी, और कल देर शाम इस मामले से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसकी जानकारी डीएफओ पौड़ी आकाश कुमार वर्मा ने दी ।

आपको बता दें कि ल्वाली गावँ के एक व्यक्ति से शक के आधार पर पूछताछ की गई, जिसके बाद 2 अन्य लोगों के नाम सामने आये थे। इन तीनों लोगों ने गुलदार के 6 नाखून चुरा लिए थे,जो आरोपियों के घर से बरामद कर लिए गए हैं। इन सभी लोगों के विरुद्ध भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।