Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बढ़ी बॉर्डर पर चौकसी

अब प्रदेश में आने वाले लोगो को बॉर्डर पर अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। जो लोग रिपोर्ट साथ ले कर आएंगे वो आसानी से प्रवेश कर सकेंगे और जिन लोगो के पास रिपोर्ट नही होगी उनका वहीं पर पेड टेस्ट किया जाएगा जिसके लिए टीम तैयार कर ली गयी है।

देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा प्रदेश के बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी देहरादून ने अवगत कराते हुए बताया कि अब प्रदेश में आने वाले लोगो को बॉर्डर पर अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। जो लोग रिपोर्ट साथ ले कर आएंगे वो आसानी से आशारोड़ी से प्रवेश कर सकेंगे और जिन लोगो के पास रिपोर्ट नही होगी उनका वहीं पर पेड टेस्ट किया जाएगा जिसके लिए टीम तैयार कर ली गयी है। संभवतः कल से जिले के बॉर्डर आशारोड़ी व कुठालगेट के बॉर्डर पर चेकिंग शुरू हो जाएगी।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट | 1043 मरीज़ों के साथ राज्य में कुल संख्या 33016 हुई

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निजी लैब के द्वारा बरती जा रही कोताही को देखते हुए सभी को एसआरएफ आईडी व ऑन लाईन पोर्टल पर आईडी जनरेट किये बिना टेस्ट न करने की नसीहत दी ताकि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने में आसानी हो सके। साथ ही कंटेन्मेंट जोन के बाहर आने वाले पॉजिटिव केस को होम आईसोलेशन किये जाने के बाद उनके घरों के बाहर स्टीकर चस्पा कर घर के सभी लोगों को अगले 14 दिनों तक घर मे आईसोलेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है।