नियमों के पालन में लगी सितारंगज सब्ज़ी मंडी… खुद देखिये…
कृषि उत्पादन मंड़ी सितारगंज के सचिव ललित पांडे ने बताया कि मंडी सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक खुलती है, और मंडी को समय-समय पर सेनेटाईज़ किया जाता है।
ख़ास बात:
- सब्ज़ी मंडी में हो रहा है नियमों का पालन
- समय-समय पर मंडी को किया जाता है सेनेटाइज़
- पास धारकों को ही मिलती है मंडी में आने की अनुमति
- सोशल डिस्टेसिंग का रखा जा रहा है ध्यान
सितारंगज: ऊधमसिंहनगर सितारंगज की सब्ज़ी मंडी में कोरोना से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। जहां पुलिस की मौजूदगी में मंडी खुलने से पहले सेनेटाईज़र का छिड़काव होजा है और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है।
वहीं मंडी में केवल पास धारकों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। कृषि उत्पादन मंडी सितारगंज के सचिव ललित पांडे ने बताया कि मंडी सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक खुलती है, और मंडी को समय-समय पर सेनेटाईज़ किया जाता है। वहीं अगर हर कृषि उत्पादन मंडी में इसी तरह नियमों को पालन हो तो कोरोना से जंग को जीता जा सकता है।