Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित

1 min read
 सीबीएसई के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टाल दी गई हैं

लखनऊ  सीबीएसई के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टाल दी गई हैं। यह दूसरा मौका है जब कोरोना के चलते परीक्षाएं स्थगित हुई हैं। इससे पहले 24 अप्रैल, फिर 8 मई से बोर्ड परीक्षाएं प्रस्तावित थीं। इन दोनों परीक्षाओं में करीब 56 लाख स्टूडेंट शामिल होने वाले थे। अब 20 मई के बाद परीक्षा कराए जाने की संभावना है। इसके साथ प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी 15 मई तक के लिए टाल दी गई हैं। क्लास एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज भी अब 15 मई तक बंद रहेंगे।

24 घंटे में रिकॉर्ड 1.99 लाख से ज्यादा मरीज मिले

देश में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 99 हजार 376 नए मरीज मिले हैं। 93,418 ठीक हुए और 1,037 की मौत हो गई। नए केस का आंकड़ा पिछले साल 16 सितंबर को आए पहले पीक के दोगुना से ज्यादा हो गया है। तब एक दिन में सबसे ज्यादा 97,860 केस आए थे। इसके साथ ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14 लाख 65 हजार 877 हो गई है। यह 15 लाख के पार हो सकती है, क्योंकि इसमें बीते दो दिन से एक लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हो रही है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]