Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 दलितों के गांवों को चमकाएगी मोदी सरकार

1 min read
27 हजार गांवों की हो चुकी है पहचान, अनुसूचित जाति के 500 की अधिक आबादी वाले 27 हजार गांव

नई दिल्ली । दलितों के जीवन स्तर में सुधार के लिए मोदी सरकार ने नया ऐलान किया है। इसके तहत अनुसूचित जाति के 500 की अधिक आबादी वाले 27 हजार गांवों को डेवलप किया जाएगा।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती के मौके पर यह घोषणा की। रक्षामंत्री ने अंबेडकर को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि उनके विचारों पर चलते हुए सरकार ने 500 या इससे अधिक अनुसूचित जाति की आबादी वाले 27 हजार गांवों का समग्र विकास किया जाएगा।

कोरोना का कहर देर रात तक जलाने पड़ रहे शव

राजनाथ सिंह ने कहा कि जन संघ के दिनों से ही पार्टी अंबेडकर की जन्मजयंति को ‘समरसता दिवस’ के रूप में मनाती रही है और सामाजिक मेलजोल पर जोर देती है। 2014 में सत्ता में आने के बाद से पीएम मोदी की अगुआई में बीजेपी सरकार ने गरीबों और कमजोर तबके के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 27 हजार ऐसे गांवों की पहचान की है, जहां अनुसूचित जाति के लोगों की 500 से अधिक संख्या है। इन गांवों का समग्र विकास किया जाएगा। 10 हजार गांवों के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है और 7 हजार गांवों के लिए फंड भी आवंटित हो चुका है।

 

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]