Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हादसा । रुद्रप्रयाग-नारकोटा के बीच निर्माणाधीन पुल गिरा, 6 घायल

1 min read
ऑल वेदर सड़क परियोजना के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने की खबर जैसे ही मिली रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया। 
रुद्रप्रयाग-नारकोटा के बीच निर्माणाधीन पुल गिरा, 6 घायल
  • निर्माणाधीन पुल की सटरिंग पलटने से हादसा
  • मलबे में दबकर 2 मजदूरों की मौत
  • बद्रीनाथ हाईवे के नरकोटा में हुआ हादसा
  • 6 घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी
  • ऑल वेदर परियोजना के तहत हो रहा निर्माण कार्य

रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन पुल का लोहे का शटर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑल वेदर सड़क परियोजना के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने की खबर जैसे ही मिली रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया।

सूचना के मुताबिक़ घटना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। रेस्क्यू के जरिये पहले छह मजदूरों को बाहर निकाला गया। इस दौरान दो मजदूर अंदर ही फंसे थे जिन्हें निकालने के लिए कटर मशीन का प्रयोग किया गया लेकिन जब तक इन्हें बचाया जाता, ये मजदूर दम तोड़ चुके थे।