December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज | नहीं थम रहा अवैध लकड़ी का कारोबार

गाड़ी में रोहणी, कोकाट, जलौनी लकड़ी के लगभग 50 कुंटल सोख्ता व 20 नग भरे थे जो की अवैध थे। ड्राईवर मौका देख फरार हो गया।

 

सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: बीती रात सिडकुल पुलिस व बारा कोली रेंज की वन विभाग की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोनालिका ट्रैक्टर व ट्राली को सिडकुल चोरगलिया सितारगंज रोड पर बदरिया के पास से पकड़ लिया और बाराकोली रेंज सितारगंज वन चौकी में लाकर सीज कर दिया।

वन विभाग के एसडीओ सितारगंज शिवराज चंद ने बताया कि बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सिडकुल चोरगलिया सितारगंज रोड पर एक ट्रैक्टर ट्राली सोनालिका 750 लकड़ी से भरकर आ रही है। गश्त कर रही टीम व सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने बदरिया के पास बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली पकड़ ली।

गाड़ी में रोहणी, कोकाट, जलौनी लकड़ी के लगभग 50 कुंटल सोख्ता व 20 नग भरे थे जो की अवैध थे। ड्राईवर मौका देख फरार हो गया।

ट्रैक्टर ट्राली को बाराकोली रेंज सितारगंज वन चौकी में लाकर सीज कर दिया गया है। इस बात की जांच की जा रही है कि किस वन क्षेत्र से लकड़ी लायी जा रही थी और किसकी थी। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।