November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | ट्रेन हादसे मे मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2 लाख का मुआवजा

ट्रेन हादसे मे राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिवारों को को दो-दो लाख का मुआवजा दिए जाने की घोषणा
हरिद्वार | हरिद्वार में लक्सर रेल मार्ग पर जमालपुर कलाँ क्षेत्र में ट्रायल ट्रेन से कटे चार लोगों की मौत के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों ने यहां जमालपुर कलाँ रेलवे फाटक पर जाम लगा दिया जिससे हरिद्वार-लक्सर रेल मार्ग कई घंटे तक बाधित रहा। मौके पर स्थानीय भाजपा विधायक आदेश चौहान, स्वामी यतीश्वरानंद और संजय गुप्ता भी पहुंच गए।
नाराज लोग स्थानीय विधायकों के नेतृत्व में जिम्मेदार रेलवे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतकों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। आनन-फानन में रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हरिद्वार एसएसपी ने भी लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था |
आखिर में राज्य सरकार द्वारा मृतकों को दो-दो लाख के मुआवजे और जिम्मेदार रेलवे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ। मामले में राज्य सरकार द्वारा जहां मृतकों के परिवारों को को दो-दो लाख का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है|
वहीं एडीआरएम की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है जो पूरे मामले की जांच करेगी। इसके अलावा ट्रायल ट्रेन के दौरान मौजूद रहे सभी अधिकारियों को मुरादाबाद मंडल अटैच कर दिया गया है। मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी कराई जा रही है  इसके अलावा रेलवे अधिकारियों ने यहां पर रेलवे ट्रैक के दोनों ओर फेंसिंग किए जाने और क्षेत्र में साउंड सिस्टम विकसित करने का आश्वासन दिया है।