December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

मसूरी टिहरी बाईपास लक्ष्मणपुरी के पास भारी बारिश भूस्खलन होने के बाद  मार्ग बंद .

मसूरी | मंगलवार देर रात से हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है। मसूरी टिहरी बाईपास लक्ष्मणपुरी के पास भारी भूस्खलन होने के बाद  मार्ग बंद  हो गया है| जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आए मलबे को साफ किया जा रहा है जिससे कि यातायात को सुचारू किया जा सके। मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने से मलवा आ रहा है जिससे रास्ता बंद हो रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि मसूरी टिहरी बाईपास रोड लक्ष्मणपुरी के पास भूस्खलन जोन बन गया है जिससे लगातार मलवा आ रहा है ऐसे में उस कारण क्षेत्र के आसपास जैसी भी तैनात की गई है। जिससे कि मलबा आने से उसको तत्काल साफ कर यातायात को सुचारु किया जा सके।

डीएम ने किया हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण

 वहीं, मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कत आ रही है.ऐसे में प्रशासन द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन की मदद सड़क पर आए मलबे को हटाया जा रहा है. हालांकि, लगातार बारिश के कारण बार-बार सड़क पर मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है। मसूरी-देहरादून मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. बताया जा रहा है कि सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से एक ट्रक और एक कार रोड पर फंस गई है. जिसको हटाने में लोक निर्माण विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. ऐसे में प्रशासन द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन की मदद सड़क पर आए मलबे को हटाया जा रहा है. हालांकि,लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन, लगातार बारिश होने के मलबा हटाने में कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. उधर, मलबा आने के कारण सड़क मार्ग पिछले 3 घंटों से बाधित है।
दूसरी ओर कैंपटी फॉल में जलस्तर बढ़ने से कारण खतरा और भी बढ़ गया है. पुलिस द्वारा कैंपटी फॉल को सुरक्षा के दृष्टिगत खाली करा दिया गया है. क्योंकि, देरी रात से हो रही बारिश के कारण कैंपटी फॉल का जलस्तर एकाएक बढ़ गया है. वहीं, पानी से साथ कैंपटी फॉल में भारी मात्रा में मलबा भी आ रहा है.