Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया गंगाजल रवाना

हरिद्वार में जिला प्रशासन की ओर से दूसरे राज्यों के जिलों को गंगाजल भेजा जा रहा है.

हरिद्वार |   जिला प्रशासन की ओर से दूसरे राज्यों के जिलों को गंगाजल भेजा जा रहा है। अब तक हरिद्वार से दिल्ली और हरियाणा के लिए गंगाजल के चार टैंकर रवाना हो चुके हैं।  जिलाधिकारी  रविशंकर ने मेला नियंत्रण भवन से यमुनानगर जिले के लिए रवाना किए गए गंगाजल के टैंकर को हरी झंडी दिखाई।

नदी तट पर मिला तेंदुवे का शव

जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ियों का हरिद्वार आना प्रतिबंधित है। लेकिन लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मांग के अनुसार गंगाजल भेजा जा रहा है। कुछ धार्मिक और सामाजिक संगठन भी गंगाजल भेजने में सहयोग कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार कावड़ मेला रद्द किया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट