Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

नदी तट पर मिला तेंदुवे का शव

1 min read
किच्छा के निकट शांतिपुरी में गोला नदी किनारे तेंदुवे का मृत शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

किच्छा | किच्छा के निकट शांतिपुरी में गोला नदी किनारे तेंदुवे का मृत शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग डौलीरेंज के अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच के बाद तेंदुवे के शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया है। जबकि प्ररंभिक जांच में तेंदुवे की मौत की वजह आपसी संघर्ष बताया जा रहा है।

शांतिपुरी नंबर तीन स्थित गोला नदी तट पर आरक्षित वन क्षेत्र के पास ग्रामीण महिलाएं घास काटने के लिए गयीं थी तभी उन्हें दोपहर करीब एक बजे वहां तेंदुवे का मृत शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी रेंजर अनिल कुमार जोशी को दी जिसके तुरंत बाद वन विभाग की टीम ने एरिया को सीज कर तेंदुवे की मौत के कारणों की प्रारंभिक जांच की और शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु हल्द्वानी भिजवा दिया है।

मृत तेंदुवे की उम्र करीब ढ़ाई से तीन वर्ष के बीच बतायी जा रही है। गांव के पास तेंदुवे का शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुवा गांव के कई कुत्ते व मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है और कई बार घरों व खेतों के आस-पास देखा गया है जिससे उनके जानमाल को खतरा बना रहता है |

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]