Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बाघ ने किया महिलाओं पर हमला

1 min read
हल्द्वानी के गौलापार इलाके में दिनदहाड़े बाघ ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया।

 

हल्द्वानी | हल्द्वानी के गौलापार इलाके में दिनदहाड़े बाघ ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया। दानीबंगर इलाके के कालीनगर क्षेत्र में घास काटने गई महिलाओं पर बाघ के इस हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। दोनों घायल महिलाओं को गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंचकर  मामले कि जानकारी ली।

डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों को संविधान की शपथ दिलाई

घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक दानी बांगर क्षेत्र में महिलाएं घास काटने गई थी इस दौरान वहां बाघ ने दो महिलाएं खष्टि देवी और मुन्नी देवी पर हमला कर दिया, बाघ के अचानक हमले के बाद वहां अन्य घास काट रही महिलाओं में चीख-पुकार मच गई महिलाओं के हो हल्ले में बाघ दोनों महिलाओं को गंभीर रूप से घायल कर भाग गया जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीण दोनों महिलाओं को सुशीला तिवारी अस्पताल में लेकर आए हैं जहां दोनों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है पिछले दिनों भी इस इलाके में टाइगर की मूमेंट देखी गई थी। घटना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे |

प्रेम चंद अग्रवाल ने ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में किया ध्वजारोहण