Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस

1 min read
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी ने देश के 72 वा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया।

रिपोर्ट- सुनील सोनकर   

मसूरी | मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी ने देश के 72 वा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। मसूरी स्थित भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी ने 72 वा गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया इस अवसर पर ब्रिगेडियर डॉ रामनिवास बी0एस0एम उप महानिरीक्षक उप निदेशक अकादमी ने बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों और तथा उनके परिवारों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। देश के 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अकादमी के परेड ग्राउंड में ब्रिगेडियर डाॉ रामनिवास ब द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा परेड की सलामी ली।

 

 

प्रेम चंद अग्रवाल ने ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में किया ध्वजारोहण

 

ब्रिगेडियर डाॉ रामनिवास ने अपने संबोधन में अकादमी के अधिकारियों एवं जवानों को गणतंत्र दिवस एवं देश के गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराते हुए देश को और प्रतिष्ठित बनाने एवं देश के प्रति वफादार बनने की प्रेरणा दी ।इस अवसर पर ब्रिगेडियर द्वारा अकादमी में तैनात अधिकारियों तथा जवानों को विभिन्न सेवाओं से नवाजा के लिये मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।उन्होंने अधिकारियों एवं जवानों के नाम भी पढ़कर सुनाए जिन्होंने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न पुलिस मेडलों से नवाजा गया। इस अवसर पर अकादमी के द्वितीय कमान अमित भाटी ने भी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ उनके परिवारों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।