इस बार कुंभ मेले में 600 से अधिक बेड के अस्पताल बनाए जाएंगे
हरिद्वार | कोरोना महामारी के साए में हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले में मेला प्रशासन ने स्वास्थ्य को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। इस बार कुंभ मेले में पिछले कुंभ मेले की तुलना में कई नई व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी। कुंभ मेले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉक्टर अर्जुन सिंह सेंगर ने पत्रकार वार्ता करते हुए मेले में चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
NHAI के ठेकेदार ने 24 घंटे में कंक्रीट की सबसे लंबी सड़क बिछाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया
डॉ. सेंगर ने बताया कि पिछले कुंभ मेले में जहां 300 बेड के अस्थाई अस्पताल बनाए गए थे वहीं इस बार कुंभ मेले में 600 से अधिक बेड के अस्पताल बनाए जाएंगे। कुंभ के सभी सेक्टर में अलग-अलग अस्थाई हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं। मेले के लिए नई एंबुलेंस भी लगाई जाएंगी और 108 पर कॉल कर के ही इन एंबुलेंस को बुलाया जा सकता है। इस बार कुंभ मेले में संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचने के लिए बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था भी शुरू की गई है। चिकित्सकों की भी कुंभ मेले में कोई कमी नहीं होगी। पड़ोसी राज्यों, एनजीओ और निजी डॉक्टरों से बात की गई है जरूरत पड़ने पर इनमें से भी चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएंगी। इसके अलावा चिकित्सा सेवाओं में किसी भी कमी की शिकायत करने के लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।