Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गंगोत्री यमुनोत्री से लेकर निचले सभी ईलाकों में हुई भारी बर्फबारी

गंगोत्री यमुनोत्री से लेकर निचले सभी ईलाकों में भारी बर्फवारी हुई है

उत्तराखंड  |  गंगोत्री यमुनोत्री से लेकर निचले सभी ईलाकों में भारी बर्फवारी हुई है यह सीजन की ऐसी बर्फवारी है जब जमकर बर्फबारी हुई है
जानकार बतातें हैं कि यह बर्वारी रबी और खरीब की फसलों के लिये बहुत लाभदायक होगी जिससे जमीन में नमी आयेगी और उर्बरा शक्ति बढेगी दूसरी ओर यह बर्फबारी सेब के बागानों के लिये सबसे अच्छी है सेब की अच्छी  फसल  आने के आसार पैदा हो गये हैं हांलाकि कुछ समय पहले यह बर्फबारी निचले ईलाकों में नहीं हुई लेकिन सीज़न के  इस माह की बर्फवारी खुब लाभदायक होगी।

पौड़ी में हुई बर्फबारी से एक बार फिर पहाडों ने सफेद चादर ओढ़ी

उत्तराखंड में गंगोत्री ,यमुनोत्री, हरकीदून, मसूरी ,धनौल्टी , औली ,नैनीताल , पौड़ी ,बद्रीनाथ ,केदारनाथ ,चोपता आदि स्थानों पर  भारी बर्फ़बारी देखने को मिली जो अभी भी रुक रुक कर हो रही है ऐसे उत्तराखंड में पर्यटकों  की  भरी भीड़ उमड़ने की संभावना  है ,हालांकि  जो पर्यटक पहले से इन इलाको में है या आस पास के मैदानी क्षेत्रो के है उन्होने आज भी इस मनमोहक बर्फवारी का लुफ्त उठा रहे हैं हांलाकि पहाडो़ का मौसम अभी खराब है जिससे कल तक  और बर्फ़बारी होने की संभवाना है |

पहाड़ो में पहाड़ जैसी जिंदगी जीने को मजबूर है लोग