जंगलों की आग का दुष्प्रभाव अब मनुष्य की आंखों पर
पौड़ी | पौड़ी शहर के आसपास के जंगलों में लगातार लगने वाली आग से जहां हमारी वन संपदा जलकर खाक हो रही है वहीं इसका दुष्प्रभाव हमारे पर्यावरण के साथ ही अब मनुष्य की आंखों पर भी पड़ने लगा है।जिला चिकित्सालय पौड़ी में लगातार आंखों से संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है नेत्र चिकित्सक श्रेशांक की ओर से बताया गया है कि बीते कुछ दिनों से आंखों से संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है साथ ही जो लोग पहले से आंखों की बीमारी से ग्रस्त है उन्हें इस धुंए से अपनी आंखों को बचाना चाहिए। उन्होंने सभी लोगो को सलाह दी है कि जंगलो की आग के बाद अब जो धुंआ रह गया है उससे आंखों में जलन होना, सूखापन, आंखों से पानी निकलना आदि समस्या हो सकती है जिसके लिए सभी लोग समय-समय पर ठंडे पानी से आंखों को धोए । यदि किसी व्यक्ति को आंखों से संबंधित कोई समस्या हो रही है तो वह नेत्र चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार करवा सकता है ताकि उनकी आंखें सुरक्षित रह सकें।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]