पौड़ी | जिलाधिकारी ने विभागों का किया औचक निरीक्षण
पौड़ी | जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंड ने आज जिला मुख्यालय स्थित जिलापंचायत विभाग, पूर्ति विभाग और आयुर्वेदिक विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलापंचायत से कई कर्मचारी बिना सूचना दिए ही अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही जिला पंचायत के जेई भी कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने सभी उच्च अधिकारी व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही ही जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर में भी इन सभी अनुपस्थित लोगों की अनुपस्थिति दर्ज करा दी गई है।
एक हजार उपनल कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज
जिला अधिकारी ने बताया कि पिछले लंबे समय से शिकायतें आ रही थी कि शनिवार के दिन अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं पाए जाते हैं जिसके बाद उनके द्वारा आज इन विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान विभागों में कई खामियां भी पाई गई। जिसको लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को 3 दिन का समय दिया है 3 दिन के समय के बाद अगर संतोषजनक जवाब नहीं पाया जाता है तो इन सभी अधिकारी कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश भी जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा दिए गए हैं।
सीएम ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]