Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

तेजस्वी ने लगाया केंद्र पर ‘अघोषित आपातकाल’ लागू करने का आरोप

1 min read
ष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर ‘अघोषित आपातकाल लागू करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि ‘मोदी की गारंटी ‘चाइनीज माल वाली गारंटी है जो सिर्फ चुनाव तक रहेगी।

नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर ‘अघोषित आपातकाल लागू करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि ‘मोदी की गारंटी ‘चाइनीज माल वाली गारंटी है जो सिर्फ चुनाव तक रहेगी। उन्होंने ‘इंडिया गठबंधन’ की ‘लोकतंत्र बचाओ महारैली में कहा, ‘‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो, रोज-रोज मोदी जी ऐसा करोगे, जनता रूठ जाएगी तो हाथ मलोगे…।”

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘रैली में जुटी भीड़ से पता चलता है कि मोदी जी जिस तरह से आंधी की तरह आए थे, उसी तरह तूफान की तरह चले जाएंगे…हम जहां जा रहे हैं, जनता का साथ मिल रहा है…हम लोकतंत्र, संविधान और भाईचारे को बचाने के लिए एकत्र हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘देश को बांटा जा रहा है, भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है। इसलिए हम आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं। यादव ने कहा, ‘‘लोग 400 पार का नारा लगाते हैं, वे कुछ भी बोल सकते हैं। लेकिन जनता मालिक है और जनता को तय करना है कि कौन शासन करेगा।

उन्होंने दावा किया कि ‘400 पार का नारा ऐसे लगाया जा रहा है कि जैसे ईवीएम में पहले ही ‘सेटिंग हो चुकी है। राजद नेता ने आरोप लगाया कि देश में अघोषित आपातकाल लागू हो चुका है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे, किसानों से नहीं मिलेंगे। मोदी जी अब बिल गेट्स को बुलाकर साक्षात्कार दे रहे हैं।

यादव ने कहा, ‘‘हम लोग डरने वाले नहीं हैं। पिंजरे में शेर को कैद किया जाता है। कंस के राज में जब तकलीफ होती थी तो लोगों को जेल में डाल दिया जाता था।