लंढौरा | धड़ल्ले से दौड़ते खनन से लदे वाहन, राजस्व को लगा रहे चपत
खनन का केंद्र गाधारोणा व बुक्कनपुर गांव है जहां से राजस्व की भूमि से रेत उठाकर ईंट-भट्टे को बेची जा रही है।
खनन का केंद्र गाधारोणा व बुक्कनपुर गांव है जहां से राजस्व की भूमि से रेत उठाकर ईंट-भट्टे को बेची जा रही है।
झोटा बुग्गी से गंगा में अवैध खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है।
अवैध खनन पर विभागीय अधिकारियों की चुप्पी का कारण क्या हो सकता है, ये तो वही बता सकते हैं।
लक्सर उप-जिलाधिकारी ने की अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई।
इस बाबत डीएम हरिद्वार ने संज्ञान लेते हुए सभी चौकियों व खनन क्षेत्रों में कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए है।
भारत सरकार के आदेश को ताक पर रख कर खनन माफियाओं ने राजाजी नेशनल पार्क की ज़मीन तक से खनन कर डाला और सरकार को करोड़ों रुपये की चपत लगा दी है।
हैरत है कि चकबंदी के चलते सरकारी विभाग अवैध कामों पर भी कार्रवाई नहीं कर सकते… ये बात कुछ हलक से नीचे नहीं उतरती।
शासन द्वारा खनन के लिए 1.5 मीटर तक गहराई की परमिशन दी गई है लेकिन 4 से 5 मीटर तक गहरे गड्ढे किए जा रहे हैं।