Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लंढौरा | धड़ल्ले से दौड़ते खनन से लदे वाहन, राजस्व को लगा रहे चपत

1 min read
खनन का केंद्र गाधारोणा व बुक्कनपुर गांव है जहां से राजस्व की भूमि से रेत उठाकर ईंट-भट्टे को बेची जा रही है।

 

लंढौरा, हरिद्वार | क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा कस्बे में मुख्य मार्गों पर खुलेआम खनन से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के दौड़ने से लगाया जा सकता है। हालांकि कभी-कभार प्रशासनिक अधिकारी महज खानापूर्ति पूरी करने के लिए इक्का-दुक्का वाहनों को सीज कर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का अहसास कराते हैं। मगर बावजूद इसके खनन कारोबारी अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे राजस्व को प्रतिमाह लाखों की चपत लगा रहे हैं।

लंढौरा क्षेत्र में सैकड़ों से अधिक ईंट-भट्टे संचालित है जिन पर रेत सप्लाई करने के लिए क्षेत्र में दर्जनों से अधिक खनन कारोबारी मौजूद हैं। इन खनन कारोबारियों का मुख्य केंद्र गाधारोणा व बुक्कनपुर गांव बना हुआ है जहां से राजस्व की भूमि से रेत उठाकर ईंट-भट्टे को बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं। कई भट्टे स्वामी भी इस कारोबार में शामिल हैं।

इस संबंध में कई बार गाधारोणा व बुक्कनपुर के ग्रामीण लिखित शिकायत भी कर चुके हैं। बावजूद इसके खनन कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। हालांकि कभी-कभार महज दिखावे के लिए तहसील व स्थानीय पुलिस इक्का-दुक्का वाहनों को सीज करती हैं। बावजूद इसके खनन माफिया राजस्व की भूमि से रेत उठाकर ईंट-भट्टा स्वामियों को बेचकर एक ओर जहां मोटी कमाई कर रहे हैं वहीं प्रतिमाह राजस्व को लाखों की चपत भी लगा रहे हैं।

मामले को लेकर गाधारोना गांव के पूर्व प्रधान प्रेम गिरी का कहना है कि खनन माफिया द्वारा गांव की बंजर भूमि से खनन किया जा रहा है। ओर प्रशासन-शासन को कई बार अवगत करवा चुके है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है।