Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लुट गई लाखों की खनन सम्पदा, सोये रहे अधिकारी

1 min read
चल रहा था अवैध खनन, मामला उपजिलाधिकारी के संज्ञान में आते ही गठित की गई जांच टीम

देहरादून| डोईवाला तहशील अंतर्गत खत्ता, धर्मुचक गांव स्थित सोंग नदी में खनन करने वालो के हौसले इतने बुलंद है, कि शमशान घाट व लोगों के घरों को जाने वाले कच्चे रास्ते को भी नही छोड़ा। रास्ते से सटा कर ही बड़े बड़े गढ्ढे बना दिए, जिससे रास्ता कभी कभी टूट सकता है। साथ ही शीशम व अन्य प्रजाति के पेड़ भी ऊखाड दिए है। गड्ढो की वजह से राहगीरों को काफी समस्या हो रही है, ओर अवैध खनन की वजह से बने विशालकाय गढ्ढे बड़े हादसों को दावत दे रहे हैं।

आपको बता दें कि सोंग नदी से धर्मुचक, व केशव पूरी बस्ती में दिन रात अवैध खनन किया जा रहा है। जबकि नदी में चुगान का कार्य पूरी तरह बंद है। समय- समय पर पुलिस व तहसील प्रशासन की कार्यवाही के बावजूद भी अवैध खनन नही रुक रहा है। जिस कारण नदियों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। व नदी किनारे हो रहे खनन से बरसात में भूमि कटाव के मामले भी बढ़ रहे हैं। जिससे नदी किनारे बसे ग्रामीणों व किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। साथ ही बरसात में आबादी क्षेत्र को भी पानी के कटाव से खतरा पैदा हो जाता है।

आपको बता दें कि अवैध खनन की वजह से सरकार को तो करोड़ों के राजस्व की हानी होती ही है। वहीं रात्रि को चल रहे खनन वाहनों के कारण सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों के सामने भी कई बार दुर्घटनाएं पेश आ चुकी है। क्योंकि खनन चोरी कर रहे वाहन अधिक तेजी से सड़कों पर दौड़ते है।
इस पूरे मामले की जानकारी जब उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र को मिली तो उन्होंने तुरंत नायब तहसीलदार के नेतर्त्व मे जांच टीम गठित कर तत्काल अवैध खनन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।