लाखों की स्मैक के साथ भगवानपुर पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर
भगवानपुर: भगवानपुर पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। भगवानपुर पुलिस के द्वारा सीओ मंगलौर के नेतृत्व में नशे के कारोबारियों को 120 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसमें पुलिस के हाथ 2 माफिया हाथ लगे हैं। वहीं एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है।
आपको बता दें एसएसपी हरिद्वार के सख्त निर्देश के बाद लगातार पूरे जनपद में पुलिस टीम नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। इसी कड़ी में सीओ मंगलौर ने खुद कमान संभालते हुए भगवानपुर से दो नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
बरामद की गयी 120 ग्राम स्मैक की बाजारी कीमत करीब ₹8 लाख बताई जा रही है। तीनों ही आरोपी भगवानपुर के रहने वाले हैं जो लंबे समय से इस नशे के कारोबार को चला रहे थे पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है तो वहीं दूसरे नशा कारोबारियों में इस धरपकड़ के बाद तेज हलचल हो गई है।
वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि नशा कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।